Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अम्बेडकरनगर। रफीगंज चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। एसपी के आदेश पर इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच शुरू करा दी गई है। जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) को सौंपी गई है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बिना अफसरों को सूचना दिए किसी व्यक्ति से न तो पूछताछ की जाए और न ही उसे थाने या फिर चौकी पर बैठाया जाए।


दरअसल, कटका थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी सुबानी और आजमगढ़ निवासी राम अनुज को शनिवार को अवैध शस्त्र रखने के मामले में पुलिस कर्मियों ने रफीगंज चौकी बुलाकर पूछताछ की थी।

कहा जा रहा है कि सेटिंग-गेटिंग के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। राम अनुज यहां नूरपुर कला गांव में अपने ननिहाल आए थे। परिजनों की शिकायत पर एसपी केशव कुमार ने बुधवार को रफीगंज चौकी प्रभारी दिलेश सरोज, उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी, सिपाही विजय प्रताप, पंकज को निलंबित कर दिया था। अब एसपी ने एएसपी (पूर्वी) श्यामदेव को पुलिस कर्मियों की प्रारंभिक जांच करके जल्द रिपोर्ट मांगी है। एएसपी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही वह अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप देंगे।


मनमाना रवैया अपना रहे है पुलिसकर्मी
इस प्रकरण से पुलिसकर्मी एसपी के रडार पर आ गए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक एसपी ने गोपनीय जानकारी जुटानी शुरू की है कि

ऐसे कौन-कौन पुलिसकर्मी हैं, जो विभाग को शर्मसार कर रहे हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों को चिह्नित करके उन पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। चर्चा तो इस बात की है कि इन लापरवाह पुलिसकर्मियों को हटाकर काफी समय से पुलिस लाइन में जमे पुलिस कर्मियों को मौका दिया जाएगा।

रिपोर्ट अश्वनी यादव 

इस खबर को शेयर करें: