अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मई में तनाव कम करके न्यूक्लियर वॅार को रोकने का दावा किया है। व्हाइट हाउस में बुधवार को कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने भारत को भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।
साथ ही उन्होंने व्यापार समझौते को रोकने की बात कही, जब तक कि दोनों देशों के बीच विवाद सुलझ नहीं जाता। ट्रम्प ने दावा किया कि उनकी बातचीत के पांच घंटे बाद ही दोनों देश पीछे हट गए। हालांकि, भारत हमेशा से ट्रम्प के बातचीत और मध्यस्थता के दावों को खारिज करता आया है।
इसके बाद अमेरिका ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था। जो आज से लागू हो गया है। इससे पहले ट्रम्प जुलाई में भारत पर 25% टैरिफ लगा चुके हैं, अब भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया है।