![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732779383-whatsapp_image_2024-11-27_at_7.17.32_pm.jpg)
चन्दौली सैयदराजा ।क्षेत्र के नौबतपुर उच्च आदर्श बालिका विद्यालय मे पचीस दिवसीय सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गयाl सर्व प्रथम भारत माता चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी,
प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा जायसवाल ने बताया की यह प्रशिक्षण निशुल्क है बालिकाओं के आत्म रक्षा के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण करीब एक माहू का है, एक माह के प्रशिक्षण के दौरान उन सभी बच्चीओ का परीक्षण होगा
उन्होंने ने बताया की आप पास की गावों से बालिकाओं को आना पड़ता व कुछ बालिकए बिहार से भी आती है. यह प्रशिक्षण उनकी बचाव व आत्म रक्षा के लिए दिया जा रहा है
जिससे की वह अपनी रक्षा खुद कर सके. यह प्रशिक्षण कुशल शिक्षिका रिद्धि राज चौरसिया द्वारा दिया जा रहा है.इस अवसर पर नामवर सिंह, जय सिंह, प्रेमा मौर्या मोहन राम संजय, मोहित केशरी व अन्य लोग मौजूद थे