![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724404561-whatsapp_image_2024-08-23_at_8.38.20_am.jpg)
मीरजापुर | दिनांक 21.8.2024 को झींगुरा के मध्य किलोमीटर संख्या 734/3-5 के मध्य स्थित TC नंबर 521 ttx का सिग्नल केबिल अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा काटे जाने सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मुकदमा अज्ञात पंजीकृत कर जांच में लिया।
उक्त विवेचना के क्रम में दिनांक 21.8.2024 को ही सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह कांस्टेबल प्रदीप कुमार पाल द्वितीय अपराधिक सुराग रस्सी में मामूर होकर रेलवे स्टेशन मीरजापुर के उत्तर पावर सब स्टेशन मीरजापुर के पास दो व्यक्तियों को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया
जिनके पास से झोले में लगभग चार मी० रेलवे केबिल व एक चाकू मिला पूछताछ करने पर दोनों ने रेलवे केबिल काट कर चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों का नाम धीरज उर्फ सुदीन पुत्र दुखी उम्र 28 वर्ष निवासी भरुहना (अपना दल कार्यालय के सामने) थाना देहात कोतवाली जनपद मीरजापुर दूसरे ने अपना नाम सुनील उर्फ नेपाली पुत्र पतालू उमर 21 वर्ष निवासी उपरोक्त ही पता बताया।
दोनो को मौके पर ही गिरफ्तार कर सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के द्वारा मुकदमे से संबद्ध किया गया। घटना के कारण रेलवे को अनुमानित 5000/ की क्षति हुई।