Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चोलापुर क्षेत्र- थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी के समीप से चोर स्प्लेंडर प्लस बाइक बीते 31 जनवरी को चोरी कर ले गए थे।

वाहन मालिक की तहरीर पर पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश में जुटी थी। शनिवार को लखरांव पुलिया के समीप से पुलिस ने गोलू (26) पुत्र बचाऊ कुमार निवासी ग्राम घूरीपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी तथा मंजीत पटेल (30) पुत्र मुखराम पटेल निवासी घूरीपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी के पास से उक्त चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया।

अभियुक्त गोलू ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त मोटर साइ‌किल बीते 31 दिसंबर को चंदापुर शराब ठेके के पास से, मंजीत पटेल तथा एक अन्य दोस्त सोनू के साथ मिलकर चोरी किया था।

मोटर साइकिल को बेचने के लिए जा रहे थे। कि पुलिस ने पकड लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में चंदापुर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र तिवारी कांस्टेबल नवजीत सरोज कांस्टेबल देवी प्रसाद सम्मिलित रहे।

 

रिपोर्ट अभिषेक श्रीवास्तव

 

इस खबर को शेयर करें: