Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लोहता केभरथरा गांव के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की जान, सोमवार को सुबह करीब 11ः33 बजे छत पर खेल रहे दो लड़के वहा से गुजर रहे 11केवी  क्षमता लाइन के चपेट में आ गए जिसमे एक की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया लड़के के पिता राजेश मोदनवाल अपने सह परिवार भरथरा में अपने साडू के यहां बारच्छा में आए थे.

सोमवार को सुबह राजेश इकलौता बेटा सूरज मोदनवाल 20वर्ष रिश्तेदारी में आए 5 वर्ष आयुष के साथ छत पर खेल रहे थे इसी दौरान छत पर गुजर रहे 11 केवी की एलटी लाइन के चपेट में आने से दोनो झुलस गए हादसे के बाद  अफरा तफरी मच गई परिजन गंभीर अवस्था में जुलझे सूरज को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे वहा इलाज के दौरान सूरज की जान चली गई.

सूरज के मौसा राजेश गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से  साडू के बेटे की जान चली गई बताया जाता है कि 5 वर्ष से घर बनवाकर रह रहे थे कई बार एलटी लाइन को हटवाने के लिए बरई पुर उपकेंद्र से लेकर कोटवा उपकेंद्र भिकारीपुर सर्किल कार्यालय पर गुहार लगाई गई थी लेकिन अधिकारी के द्वारा हटवा नही गया था लेकिन उसे अन सुना कर दिया गया था.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: