Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ सराय के पास सड़क से बलुआ पुलिस ने चार राशि गौवंश के साथ दो गौ तस्करों को चापड़ व तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गौ तस्करों पर पूर्व में भी बिभिन्न थानों पर कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज है।

 


बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश मिश्र ने गिरफ्तार गौ तस्करों के बारे में प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मारूफपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला व कैलावर चौकी प्रभारी अनिल यादव ने हमराहीयों के साथ घेरेबंदी करते हुए एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा जिसमें क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहे

 

चार राशि गौवंशों को बरामद करते हुए तमंचा और चापड़ के साथ जलालपुर जौनपुर निवासी रामगोपाल यादव व बसीला चंदौली निवासी सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया है कि जौनपुर क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ कर बिहार और बंगाल ले जाकर बेचते है

 

और अपना जीविकोपार्जन करते है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर बिभिन्न थानों पर पहले से ही कई आपराधिक मुक़दमे पंजीकृत है। इन लोगों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए इन्हें जेल भेज दिया गया है। गौ तस्करों पर भविष्य में भी अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

 

इस खबर को शेयर करें: