वाराणसी। हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बावन बीघा परिसर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को डॉक्टर ब्रजेश पाठक द्वारा सरस्वती वंदना तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कुलगीत और स्वागत नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में किसी की हार जीत नहीं होती बल्कि खेलों से सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में खेल भावना का प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में होना चाहिए। खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि ऐसी स्पर्धाओं में प्रतिभाग करना ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
⚡️इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर पंकज सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद में भी सक्रिय भागीदारी करते रहे। जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों ही उत्तम बना रहेगा।
21वीं सदी में वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती पहचान को रेखांकित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर रजनीश कुँवर ने कहा कि आज हमारे देश में खेल संस्कृति को सरकार द्वारा पर्याप्त प्रोत्साहन मिल रहा है। ओलंपिक राष्ट्रमंडल खेल, एशियाड जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल समारोहों में भारत का बढ़ता वर्चस्व इस तथ्य की पुष्टि करता है। विद्यार्थियों से आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के समेकित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
⚡️वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट करके किया गया। दो दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, चक्र प्रक्षेप, लंबी कूद, गोला फेक, जैवलिन थ्रो, ऊंची कूद जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में से लगभग 2000 से अधिक प्रतिस्पर्धी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। आज खेले गए प्रतियोगिता में लंबी कूद (पुरुष वर्ग) में बीए तृतीय सेमेस्टर के सौरव सिंह व महिला वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर की वैष्णवी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चक्र प्रक्षेप (पुरुष वर्ग) में बीए तृतीय वर्ष के सौरभ सिंह और महिला वर्ग में बीएड प्रथम सेमेस्टर की वर्षा कुमारी प्रथम रही। 400 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में बीए पंचम सेमेस्टर की सपना पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मसाल दौड़ में सौरभ कुमार यादव प्रथम रहे। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।गौरतलब है कि खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र का संचालन प्रोफेसर अनीता सिंह ने किया व खेल स्पर्धाओं का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफेसर संजय सिंह ने किया। इस दौरान प्रोफेसर अशोक सिंह, प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर विश्वनाथ वर्मा, प्रोफेसर रिचा सिंह, प्रोफेसर अनुपम शाही, प्रोफेसर बी. के. निर्मल, प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर जगदीश सिंह, डॉक्टर आनंद द्विवेदी, डॉक्टर ओम शर्मा, डॉक्टर शिवानंद यादव, डॉ राम आशीष यादव, डॉक्टर आलोक सिंह, डॉ उमेश राय, डॉक्टर अच्छेलाल सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर प्रभाकर सिंह ने किया
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)