Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः सकलडीहा क्षेत्र के सरेसर स्थित वन विभाग के प्रांगण में रविवार को दो दिवसीय मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने पहलवानों को हाथ मिलाकर इसका शुभारंभ किया।


विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरेसर वन विभाग के प्रांगण में मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चंदौली वाराणसी गाजीपुर जौनपुर मिर्जापुर के नामी पहलवानों ने भाग लेकर एक दूसरे को पटखनी देने के लिए अपने कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि कुश्ती जमीनी कला है। यह हमारे पूर्वजों के जमाने से चली आ रही है। इसको जीवित रखने के लिए हम सभी लोगों को मिलकर ऐसे आयोजनों को करने की जरूरत है। इसे प्रतिभा करने वाले पहलवानों का हौसला बढ़ता है। यही नहीं आगे मुकाम भी हासिल करने में सफलता हासिल करते हैं। रही बात संसाधनों और सुविधाओं की तो सरेसर वन विभाग के प्रांगण ही नहीं बल्कि आलमपुर में अखाड़ा बनाने के साथ ही सुविधा दिलाने का प्रयास करूंगा।

इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, आयोजन कृष्णकांत पप्पू ,मिथिलेश यादव, राकेश यादव, अरविंद यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानु प्रकाश यादव,पूर्व प्रधान रामविलास यादव ,शीतल यादव, प्रदीप यादव, दशरथ प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में अशोक सोनकर रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: