Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चुनार, मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग अंतर्गत युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में  दो दिवसीय  खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड नारायनपुर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना में हुआ

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नारायनपुर  रामपाल ने 400 मीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए खेल का उद्घाटन किया साथ ही अपने संबोधन में खेलों के मानव जीवन में महत्व को बताया वहीं विशिष्ट तिथि के रूप में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मराज सिंह ने युवाओं को खेल तथा शिक्षा में उचित समन्वय बनाए रखने की अपील की।

जूनियर बालिका वर्ग में कबड्डी में सरदार पटेल इंटर कॉलेज ने कैलहट को हराया वही वॉलीबॉल में सीनियर बालक वर्ग में गंगापुर की टीम विजेता रही तथा घरवासपुर की टीम उपविजेता रहे। कुश्ती में जूनियर बालक वर्ग में अमरीश केसरी तथा सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद जमाल प्रथम स्थान पर रहे। 400 मीटर की रेस में बालक वर्ग में उत्सव सिंह तथा बालिका वर्ग में अंशिका सिंह प्रथम रही।

 प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड नारायणपुर वीरेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया। प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए निर्धारित तिथि पर बुलाया गया है।
निर्णायक के रूप में पीटीआई प्रवीण सिंह,राजकुमार क्यूसिंह, राजेश यादव, कमलेश सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट रज्जब खान

इस खबर को शेयर करें: