Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। अपराध वह अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा दो अभियुक्त राजू केसरी पुत्र खदेरन केसरी निवासी चंन्दुवा चित्तूपुर थाना सिगरा व इंद्रजीत सोनकर पुत्र उमाशंकर सोनकर सी ग्राम बारी तरकापुर थाना चिल्ह कोतवाली जनपद मिर्जापुर को शिवदासपुर पोखर से ऑनलाइन जुआ खेलते वह खेलवाते समय

मंडुवाडीह पुलिस मौके से गिरफ्तार कर ऑनलाइन जुआ खेलने में प्रयुक्त एक मोबाइल
फोन, 15400/-रुपया माल पड़
व जामा तलाशी से700/-रु0 नगद बरामद कर पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग 

मिलकर ऑनलाइन व्हाट्सएप के जरिए सट्टा जुआ खिलाने हैं।

और कई लोगों को ऑनलाइन टोकन गोपनीय तरीके से व्हाट्सएप पर मंगा कर छुप छुपा कर यह गेम संचालित करते हैं।

जिसमें हम अवैध रूप से काफी मुनाफा कमा लेते हैं। और प्राप्त पैसे से ऐसो आराम की जिंदगी जीते हैं।

हम सीधे-साधे लोगों को बहला फुसलाकर व्हाट्सएप ग्रुप में उन्हें सम्मिलित कर यह काम करते हैं।

गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना मड़वाडीह पुलिस द्वारा धारा 13 सार्वजनिक जुवांअधि0 मे मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: