Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः औद्योगिक आस्थान चांदपुर में सोमवार की रात अंगीठी जलाकर बैठे गार्ड की दोस्त समेत मौत हो गई। दोनों गार्ड रूम बंदकर आग सेक रहे थे, कुछ देर बाद कमरे में धुआं भर गया और दम घुटने से दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताते हुए कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले को दमघुटने से मौत बता रही है। पुत्र की तहरीर पर शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सोमवार की रात पुष्पांजलि साड़ीज के कारखाना (यूनिट-1) के गार्ड रूम में कारखाने के गार्ड, चेतना नगर कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह (64) और उसके दोस्त सचाऊ पाल (51) बैठे थे। प्रेम कारखाना में सोमवार की सुबह 8 बजे से रात 8 बजे की शिफ्ट में ड्यूटी करने आया था। डयूटी के दौरान एक अन्य मित्र सचाऊ पाल के साथ गार्ड रूम में बैठकर आग सेंकने लगा। उसके बेटे राघवेंद्र ने बताया कि पिता के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन नहीं लगा। इसके बाद खुद फैक्ट्री में पहुंचा तो डयूटी पर गार्ड कृष्णा पांडेय दिखे। आवाज देने के बाद भी दरवाजा अंदर से नहीं खुला। 10 बजे मेन गेट फांदकर अंदर घुसा तो गार्ड रूम का दरवाजा बंद था। धक्के से दरवाजाखोला तो पिता और सचाऊ कमरे में मृत पड़े थे। इस पर उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

जल रही थी अंगीठी, धुआं-धुआं था गार्ड रूम

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और कमरा खुलवाया। कमरे में धुआं भरा था और कोयले की अंगीठी जल रही थी। धुएं की वजह से दम घुटा और दोनों की मौत हो गई। कारखाने में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसी कैमरे में दोनों शाम 5 बजे से 8 बजे तक आग तापते दिख रहे हैं। डीसीपी के अनुसार छोटे कमरे में अंगीठी जल रही थी। खिड़की भी बंद थी। दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। गार्ड रूम में कमरे में कोयले की अंगीठी जल रही थी। प्रेम सिंह के बेटे राघवेंद्र ने पिता की हत्या का आरोप लगाया। हालांकि प्रेम और सचाऊ के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले।

25साल से किराए के मकान में रहते थे प्रेम सिंह

मंडुवाडीह थाने की पुलिस का कहना है कि गोरखपुर के बैकुंठपुर, सरदारनगर के मूल निवासी प्रेम सिंह चेतना नगर कॉलोनी में लगभग 25 वर्ष से परिवार के साथ किराये पर रहता था। प्रेम सिंह के बड़े बेटे बबलू सिंह की चार महीने पहले हादसे में मौत हुई थी। अब प्रेम की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। वहीं पति की मौत के बाद उसकी पत्नी इंद्रावती सिंह बेसुध हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

इस खबर को शेयर करें: