Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर में दैतरा बाबा के चौरी पर लगा दो सौ साल पुराना बृक्ष छोटे राम के कच्चा मकान पर गिर गया । जिससे सामान नष्ट हो गया । परिजन भागकर जान बचाये ।

 


अगस्तीपुर गांव में दैत्रा बाबा के चौरी पर दो साल पुराना बृक्ष था । जो शनिवार को पेड़ छोटे राम के कच्चा मकान पर गिर गया । परिजन घर के
 

बाहर बैठे थे जो किसी प्रकार से भागकर जान बचाये । जिससे दो सायकिल,सात करकट,अनाज व गृहस्थी का नष्ट हो गया । मौके पर लेखपाल अखिलेश साहनी पहुचकर मौका मुआयना किया । ग्रामीणों ने मजदूरी कर रहे परिजनों को सहायता राशि दिलाने की मांग किया है ।

 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी  

 

इस खबर को शेयर करें: