सकलडीहा- जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा की ओर से लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर खनन और राजस्व विभाग की संयुक्त रूप से टीम ने छापेमारी कर मिट्टी की अवैध खनन में सात टै्रक्टर सहित दो जेसीबी को जब्त कर सीज की कार्रवाई शुरू करा दी गयी है। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गया है।
मिट्टी की अवैध खनन की लगातार ग्रामीणों की ओर से शिकायत किया जा रहा था। जिसको लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा की ओर से सभी राजस्व कर्मियों को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था। दोपहर में बलुआ थाना क्षेत्र के विशुपुर के समीप कैलावर में मिट्टी की अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर नायब तहसीलदार अजीत कुमार जायसवाल और खनन अधिकारी गुलशन कुमार संयुक्त रूप से पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी किया। इस दौरान सात टै्रक्टर और दो जेसीबी को कब्जे में लेते हुए सीज करने की कार्रवाई शुरू करा दिया। इसकी जानकारी होते ही खनन माफियाओं में खलबली मच गया। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अजीत जायसवाल, खनन अधिकारी गुलशन कुमार, बलुआ एसओ शैलेश मिश्रा सहित अन्य रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी