Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली बलुआ पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर वारंटी की गिरफ्तारी हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जिसके क्रम में थाना बलुआ के प्रभारी निरीक्षक डॉ.आशीष कुमार मिश्रा ने एक टीम का गठन कर यह कार्रवाई की । जिसमे  पहला अभियुक्त हिपनापुर के राजेश विश्वकर्मा को दविश देकर गिरफ्तार किया गया। वही नैढी में भी दबिश देकर दूसरे अभियुक्त मेराज को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त अपने-अपने मुकदमों में न्यायालय से फरार चल रहे थे और पुलिस को उनकी लंबे समय से तलाश थी । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजेश विश्वकर्मा पुत्र शिवशंकर विश्वकर्मा, ग्राम हिपनापुर, थाना बलुआ का निवासी है। इसके विरुद्ध धारा 323/504 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज था। वही दूसरा अभियुक्त मेराज पुत्र शमसुद्दीन, ग्राम नैढी, थाना बलुआ निवासी है। न्यायालय में बार-बार गैरहाजिर रहने के कारण न्यायालय ने इनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: