Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस के समीप सकलडीहा धानापुर मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरो ने एम्बुलेस की मदद से सकलडीहा सीएचसी पहुचाया जहा से गंभीर अवस्था मे दोनों को जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।घटना से परिवार वाले सदमे में है।


आपको बता दे कि धानापुर के ओदरा गांव निवासी रामधार  का पुत्र वकील कुमार 27 वर्ष और अगस्तीपुर गांव निवासी पंचम खरवार का पुत्र रोशन कुमार खरवार 22 वर्ष दो बाइक सवार की सकलडीहा पावर हाउस के समीप अपने-सामने की टक्कर हो गई।

 

जिससे दोनों छटकर सड़क पर जा गिरे।जिससे दोनों को गंभीर सिर,सीने और हाथ में गंभीर चोट लगी और सड़क पर अचेत हो गए।आनन-फानन में राहगीरो ने सीएचसी पहुचाया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही इनदोनो की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: