सकलडीहा चंदौली। कस्बा के समीप अनियंत्रित बाइक बाइक पेड़ से टकरा गई।जिससे उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरो ने एम्बुलेंस की मदद से सकलडीहा सीएचसी पहुचाया जहा से हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
आपको बता दे कि चन्दौली से सैदपुर मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है।इससे जगह-जगह मिट्टी का ढेर लगा हुआ है।
साथ ही सड़को के किनारे काफी गड्ढे हो चुके है।इससे आएदिन दुर्घटनाए हो रही है।
वही शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी रामनंदन (70) वर्ष तथा सुरेश (35) वर्ष बाइक से क्षेत्र में किसी रिस्तेदारी में जा रहे थे, तभी कस्बा के एक पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।हादसे को लेकर घायल के परिवारीजन सदमे में है।