Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर और धौरेरा गांव के बीच कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। मरने वाले दो लोग कव्वाल थे। बुलंदशहर से पीलीभीत लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के गांव गहलिया निवासी कव्वाल मोहम्मद अकरम और समीम बेग अपने साथियों संग कार से बुलंदशहर गए थे।

वहां कव्वाली कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद ये सभी लोग आधी रात के बाद वहां से चल दिए। सुबह करीब 10 बजे इनकी कार नवाबगंज क्षेत्र में पहुंची। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर और धौरेरा गांव के बीच इनकी कार सामने से आ रही टनकपुर डिपो की बस से टकरा गई।


हादसे में कव्वाल मोहम्मद अकरम और समीम बेग की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार शाहिद बेग, अरशद, जुबैद, जावेद, फारूक, शोहरत अली गंभीर रूप से घायल। वहीं हादसे के बाद मौका मिलते ही रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। बस के बारे में पता लगा रही है।

 

इस खबर को शेयर करें: