Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के संस्था अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में श्री राम मेमोरियल ब्लड बैंक मछली शहर से प्रेमचंद यादव ग्राम लखेश्वर की भाजी कशीश यादव पुत्री सुनील यादव ग्राम मढ़रामऊ अमरगढ़ प्रतापगढ़ को दो यूनिट ब्लड भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति संस्था की तरफ से सहयोग किया गया साथ ही ये संदेश दिया गया परेशानी मुसीबत किसी वक्त किसी पर आ सकती इस लिए रक्त अवश्य दान करना चाहिए।


रक्त दान करने से हमे तमाम तरह के फायदे होते है जैसे रक्त चाप नियंत्रित रहता है वजन नहि बढ़ता कैंसर जैसी बीमारी का खतरा कम रहता है.

 
साथ ही हम रक्त दान कर दान किए गए रक्त की प्रत्येक इकाई को चार प्रमुख घटकों, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, लाल रक्त कोशिकाओं और श्वेत रक्त कोशिकाओं में विभाजित किया जाता है, जिनका उपयोग कम से कम तीन लोगों की जान बचाने के लिए किया जा सकता है। इसलिए 12 लोगों की जान बचाने के लिए वर्ष में कम से कम 4 बार रक्तदान करने की जरूरत है।


भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के तरफ से यह नेक विचार रक्त जैसे महादान का सहयोग कर अपनी अपने परिवार व रक्त जरूरत मंद को रक्त उपलब्ध करा आप सभी लाखो जिन्दगी बचा सकते है.

रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा

इस खबर को शेयर करें: