वाराणसीः थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण जनपद वाराणसी के भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 5 अदद मोटरसाइकिलों के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी लूट की घटनाओं के सफल एवं अधिकारी हेतु चलाये वा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्तो के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुको के पर्यवेक्षण थे एवं साहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा भा०विधानमंडुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्त । शाहिल उर्फ सलीम पुत्र राजू दफाली निवासी ग्राम गोधना थाना का पद मीरापुर साहिद जमाल उर्फ देनी पुत्र महबूब आलम निवासी ग्राम महुचरिया (पानी टंकी के सामने) धारा लोहता पदको भुल्लरपुर स्टेशन के दक्षिण चाय की दुकान के पास थाना मंडुवाडीह से रविवार को समय करीब 14.40 बजे गिरफतार किया गया। कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें तथा 01 अदद देशो तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर को बरामद कर अभियुक्तगण की निशानदेही पर अन्य 03 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। उक्त गिरफतारी बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
गुरूवार को वादी जितेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र विद्याशंकर शुक्ला निवासी 302 सेन्ट जॉन्स कालोनी महोली थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उनि) अतुल कुमार सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी द्वाप्ता की जा रही है।
विवरण पूछताछ-
अभियुक्त शाहिल उर्फ सलीम ने पूछताछ करने पर बताया कि में और मेरे साथ पकड़ा गया यह व्यक्ति मेरा भित्र टैनी है विसके दिखाने पर मैने यह मोटर साईकिल होरो एचएफ डिलक्स बाईक सेन्ट जॉन्स कालोनी मडौली से दिनांक गुरूवार की शाम को चुराया था, आज चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए जाने वाले थे कि आप लोग एकड़ लिये। अवैध देशी तमंचे के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह तमंचा में अपने शौक के लिए रखता हूँ।
अभियुक्त साहिद जमाल उर्फ टेनी ने पूछताछ करने पर बताया कि में और शाहिल मिलकर अनपद वाराणसी के विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चुराकर स्वय उपयोग करते है तथा उन्हें बेचकर अपने शोक पूरा करते हैं। आज में और शाहिल उर्फ सलीध मोटर साईकिल बेचने की फिराक मे जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया, वह मोटरसाईकिल भी मेरे और शाहिल उर्फ सलीम ने मिलकर चुरामनपुर लोहता से कुछ महीने पहले चुराया था।
पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि हमलोग मिलकर विभिन्न स्थानों से मोरा साईकिल चुराकर स्वयं उपयोग करते है तथा उन्हें बेचकर अपने शौक पूरा करते हैं। कि कुछ चोरी की मोटरसाईकिले हम लोग उनरी ककरमत्ता चौरा माता मन्दिर के पास रेलवे लाइन से सटे पोखरे के बगल में गंगा प्रदूषण भवन के पीछे बाउन्ड्री से सटी हुई झाडियों में छिपा कर रखे हुए है। जिसको हम लोग वाराणसी शहर के भिन्न-भिन्न स्थानो से चुराकर बेचने हेतु रखे हैं। जिमको चलकर बरामद करा सकते हैं। उक्त दोनों पकड़े गये व्यक्तियो को साथ लेकर पुलिस टीम उनकी निशानदेही पर बताये गये स्थान पर पहुंचकर देखें तो झाड़ियों के झरमुट के बीच में झाड़ियों से ढककर 03 अदद मोटरसाईकिलों को रखा गया था तथा अभियुक्तगण बताये कि यही चोरी की गाड़िया है जिन्हें हम लोग विभिन्न स्थानों से चुराकर बेचने हेतु यहाँ छिपाये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
।. शाहिल उर्फ सलीम पुत्र राजू दफाली निवासी ग्राम गोधना थाना कछवा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 20 वर्ष। 2. साहिद जमाल उर्फ टेनी पुत्र महबूब आलम निवासी ग्राम महुवरिया (पानी टंकी के सामने) थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उ0नि0 गौरव कुमार मिश्र, उ0नि0 पवन यादव, उ0नि0 अतुल कुमार सिंह, हे०का) शक्ति सिंह, हे0का0 शत्रुधन, हे०का) सुरेश सरोज, का) सूर्यभान सिह, का) राम आसरे थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712642931-1037719946.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712642944-86593874.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712642956-1299008966.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712642969-197987252.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712642984-1502591344.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712642997-107315228.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712643013-1106093669.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712643028-787735562.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712643043-1855515332.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712643055-481239174.jpg)