उत्तराखंडः हल्द्वानी में शराब के नशे में कार सवार युवकों द्वारा युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है बाकी दो दुष्कर्मी की तलाश जारी है।जो शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे ।घटना के संबंध में बताया जाता है की मुखानी थाना क्षेत्र निवासनी 22 वर्षीय युवती ने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर में कहा कि तीन फरवरी की शाम सात बजे वह अपने घर से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही थी इसी बीच कार सवार लोगो ने जबरन कार में बैठा कर शराब पिलाई और सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद छोड़ दिया । पुलिस ने प्राथमिक के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लोगो की तलाश जारी है।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707302464-1196207614.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707302476-122365479.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707302489-1888457719.jpeg)