Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

यूपी के जौनपुर में दूध खौलाते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया है। घटना खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव की है। यहां दूध खौलाते समय बॉयलर फटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स, दमकल की गाड़ियां और स्वास्थ्य टीम भी मौके पर पहुंची।बॉयलर के ढक्कन से  मनीता बिंद का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया।

वहीं कुछ दूरी पर बैठी सीता देवी का सिर फट गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।बता दें कि डिहिया गांव के निवासी राजेंद्र बिंद की खुटहन थाने के पास मिठाई की दुकान है।

मिठाई बनाने के लिए अपने घर मे दूध खौलाने के लिए उन्होंने छोटे बॉयलर को लगाया हुआ है। सुबह करीब 10 बजे वह दूध खौला रहे थे, इसी दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया।

 

 

इस खबर को शेयर करें: