आए दिन होती है बड़ी घटनाए,जिम्मेदार आखिर मौन क्यो ?
वाराणसी बड़ी घटना घटित होने के दौरान कुछ समय तक रहता है सारा नियम,कायदा,कानून लागू
सारनाथ के हवेलियां चौराहे पर नही लगती है ड्यूटी, धड़ल्ले से रफ्तार भरते हैं बड़े वाहन

सरकार की छवि को धूमिल करने में जुटे साहब,सरकारी सीयूजी नंम्बर तक रिसीव करना नही समझते हैं उचित
सारनाथ का सीयूजी नंम्बर नही हुआ रिसीव,डायल 112 को सूचना प्राप्त होते ही मौके पर मौजूद
एक ट्रक और तीन टैक्टर को चौकी प्रभारी आशापुरा ने किया थाने सुपुर्द,थाने के बाहर खड़े हैं बड़े वाहन
कोई भी सूचना अवगत करने से कतराते हैं सरकार के कुर्सी पर बैठे बड़े साहब,कुछ खास ही लोगो से रखते हैं ताल्लुक़
रिपोर्ट रामेंद्र
