![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728897731-whatsapp_image_2024-10-13_at_10.08.18_pm.jpg)
वाराणसी (दैनिक आशा प्रहरी) जंसा थाना क्षेत्र के बरेमा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।शिवपुर थाना क्षेत्र के घमापुर गांव निवासी संदीप कुमार गौड़ (21) अपने रिश्तेदार के यहां रामेश्वर आया हुआ था।
वहां से वह राजा तालाब की तरफ जा रहा था। जैसे ही बारेमा गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की बाइक पेड़ से जा टकराई।पेड़ से बाइक की टक्कर होने के चलते बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
टक्कर की आवाज सुन के क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उसके मोबाइल से मिले नंबर पर फोन कर उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,गया है जहां इलाज चल रहा है।