Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा चंदौली सकलडीहा क्षेत्र के डेढ़ गांवा ग्राम सभा में नियंत्रित कार ने रोड के किनारे बिजली सप्लाई के लिए लगाई गई खंम्भे में जोरदार टक्कर मार दी,जिससे खंम्भा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस खंम्भे पर बिजली सप्लाई के लिए लगाया गया बिजली का ट्रांसफार्मर भी लटकने लगा।

 

जिससे उक्त स्थान से आने जाने वाले राहगिरो के ऊपर कोई अप्रिय घटना घटित होने का खतरा बरकरार है। जानकारी के अनुसार बीती रात एक अनियंत्रित कार जो तेज गति से आ रही थी अचानक रोड के किनारे लगे हुए खंम्भे में जाकर टकरा गई। वहीं कार की टक्कर से बिजली का खंम्भा छात्रिग्रस्त हो गया तथा अनियंत्रित कार खंम्भे से टकराने के पश्चात दूसरी तरफ सिंचाई के लिए बनाई हुई नाली में जाकर लुढ़क गई।

 

वहीं आसपास के लोगों द्वारा यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि उसमें जो लोग सवार थे शायद उन लोगों ने मदिरा पान किया था। तभी इस प्रकार की घटना घटित हुई, वह तो गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना घाटीत नहीं हुई वरना जो भी होता वह दर्दनाक ही होता। क्योंकि जिस प्रकार से इस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है और खम्भा क्षतिग्रस्त हुआ है यह लगता है की गाड़ी काफी तेज रफ्तार से रही होगी।

 

इस संबंध में सेकंड ऑफिसर से जब जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त घटना में कोई गंभीर चोटे नहीं आई थी सभी सुरक्षित हैं।

रिपोर्ट - आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: