मिर्ज़ापुर: अहरौरा में तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को कुचला।एक जगह हादसे के बाद ट्रक को तेज रफ्तार से लेकर भाग रहे ट्रक चालक ने रास्ते में कई लोगो को कुचला लोगो ने ट्रक को घेरा तो इमियाचट्टी चौकी में भाग कर पहुचा चालक।
रिपोर्ट-अमिताभ