
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। मुकाबला कुआला लंपुर में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2023 में इंग्लैंड को फाइनल हराकर खिताब जीता था।
वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई।
दोनों ही टीमों ने इस बार के टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। भारत ने जहां सभी मैच जीते, वहीं साउथ अफ्रीका का एक मैच अमेरिका के खिलाफ बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। भारत की गोंगडी त्रिषा टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं। वहीं टीम की ही वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: निकी प्रसाद (कप्तान), गोंगडी त्रिषा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चाल्के, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, शबनम शकील, पारुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा।
साउथ अफ्रीका: कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, सिमोन लौरेन्स, काराबो मेसो (विकेटकीपर), फे काउलिंग, माइकी वैन वूर्स्ट, सेश्नी नायडु, लुयांडा जुजु, एश्ले वान विक, मोनालिसा लेगोडी, थाबिसेंग निनी।