Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

चकिया- स्थानीय सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के दिन एक दिवसीय शिविर का आयोजन क्षेत्र के शेरपुर गांव में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। और शिविर स्थल,पूजा स्थल व चबूतरे की साफ सफाई का कार्य किया गया। वही स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता अभियान और साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य संगीता सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के भाव को आत्मसात कर सकारात्मक व्यक्तित्व का विकास किया जाता है। जिससे राष्ट्र और समाज को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो सके। वही राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर पवन कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन और निस्वार्थ सेवा भवयुक्त सदैव टीम कार्य को प्रोत्साहित करना चाहिए। स्वयंसेवक को हमेशा अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक और निष्ठावान होकर करना चाहिए जिससे दूसरा सदैव प्रेरित हो सके।

इस दौरान डॉ सरवन कुमार यादव, रमाकांत गौड़, डॉ प्रियंका पटेल डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, विश्व प्रकाश शुक्ला एवं डॉक्टर अंकिता सती सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

रिपोर्ट कार्तिकेय पाण्डेय         

इस खबर को शेयर करें: