वाराणसीः आजकल नाबालिक के हाथों में दुपहिया वाहन की चाबी बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है, ऐसे में कई लोगों की मौत हुई हो जा रही है. दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के पास प्रेस या अन्य तरीके का हनक दिखाने के लिए लिखवाया गया स्लोगन लोगों के लिए परेशानी का भी सबब बनता जा रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो रही है. जिसमें गलत ड्राइविंग और स्टंट दिखाने के चक्कर में युवक अपना संतुलन खो देते हैं और गाड़ियां बड़े वाहनों के चपेट में आ जाते हैं अभी हाल ही में एक घटना सामने आई थी.
जब एक स्कूटी सवार की एक ऑटो से टक्कर हो गई थी और वह अपना नियंत्रण खो दिया था. जिसके बाद वह डंपर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई थी. इन सब मामलों में प्रशासन भी सोया हुआ है अभी पिछले माह यातायात सप्ताह खत्म हुआ है लोगों को हेलमेट लाइसेंस हेलमेट लाइसेंस को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है. लेकिन अभी भी कई लोगों की नींद नहीं खुली है ऐसे में जिम्मेदार कब इनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे आज के समय में यह सोचना पड़ेगा.