Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौली  हिनौता गांव के पंचायत भवन में सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम  का प्रशिक्षण 35 महीलाओ को आरसेटी के द्वारा आरसेटी के वरिष्ठ संकाय एजाज अहमद के नेतृत्व  में  दिया  जा रहा है । जहा पहुंचकर यूनियन बैंक चन्दौली के क्षेत्रीय कार्यालय के सीनीयर मैनेजर बाल्मीकी प्रसाद ने प्रशिक्षुओ का खाता खोला एवं प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला।    

                               
आरसेटी के द्वारा हिनौता गांव के पंचायत भवन मे 35 महीलाओ को सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमे सभी 35 महीलायो को सोडा, साबुन, फिनाइल आदि का हुनर दिया जा रहा है ।

सभी महीलाये प्रशिक्षण के बाद अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सकती है । जिसके लिए यूनियन बैंक मदद के लिए तैयार रहेगा । इसी मौके पर पहुंचकर यूनियन बैंक चन्दौली के क्षेत्रीय कार्यालय के सीनीयर मैनेजर बाल्मीकी प्रसाद एवं मार्केटिंग अधिकारी किशोर कुमार गोल्डी दर्जनो प्रशिशुओ का खाता खोला एवं सभी प्रशिक्षुओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया ।

 

 इस मौके प्रशिक्षक प्रतीक सिंह, मनोज कुमार,देवी,संगीता,असगरी,सीमा,प्रियंका, दीपा ,रजनी,अनिता,सुनिता,प्रीती बाला,रजनी सहित दर्जनो लोग मौजूद  रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें... 9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: