Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों के नसिक में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद तीसरे दिन भी परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा । सोमवार की देर रात में पहुचकर केंद्रीय मंत्री ने परिजनों को सांत्वना दिया । 


             जुड़ा गांव के रहने वाले रामकेश यादव विगत 6 दिन पूर्व परिजनों संग दर्शन पूजन करने के लिए अपने पत्नी कुसुम देवी, अमन यादव,पुत्री आँचल,बनारस जैतपुरा के भांजा मुकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव,किशुनपुरा निवासी विकास पुत्र कपिलदेव यादव किशुनपुरा धानापुर थाना क्षेत्र को लेकर नासिक से शिरडी गये जहां दर्शन पूजन करने गये थे । 5 अप्रैल को नासिक में ही रास्ते मे विपरीत दिशा से ट्रक में जा भिड़ी । बोलेरो सवार चार लोगों रामकेश,पत्नी कुसुम,पुत्र अमन व भांजे मुकेश की दर्द नाक मौत हो गयी । पुत्री आँचल व भांजा किशुनपुरा के विकास का इलाज नसिक में ही चल रहा है । मंगलवार को भी परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा । सोमवार की देर रात को केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय जुड़ा गांव में पहुचकर परिजनों को सांत्वना दिया । जिला प्रशासन से वार्ता कर हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया । लेखपाल से बात कर कार्यवाही शुरू कराने की बात कही । इस दौरान कहा कि परिजनों पर जो आफत आयी है अत्यंत ही दुखद है । महादेव दिवंगतों को अपने चरणों मे स्थान दे । घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य करे । 


          इस दौरान उनके साथ सर्वेश कुशवाहा,सूर्यमुनि तिवारी,हरिवंश उपाध्याय,संकठा राजभर,राजू मौर्या, गोरख यादव,सुनील सिंह,विकास सिंह,ऋषभ,शिवम,नाथू यादव आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: