Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली।सेवड़ी हुदहुदीपुर में प्रधान आशुतोष कुमार सिंह द्वारा मांगे गये चार प्रस्ताव में एक प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्री ने पूरा किया । गांव के प्रवेश मार्ग पर हाईमास्ट लाइट से गांव जगमग हुआ । जिसे लेकर लोगो मे हर्ष ब्याप्त है । 

 

टाण्डाकला ( सोनबरसा ) स्थित प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल के आवास पर रात्रि प्रवास के दौरान 13 फरवरी को प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने गांव में सेवड़ी में राजकीय बालिका बिद्यालय के लिये प्रस्ताव दिया ।

 

इसके अलावा सेवड़ी में कॉपरेटिव समिति के जर्जर भवन एवं बाउंड्री वाल ,सेवड़ी में प्रवेश द्वार व हुदहुदीपुर में महामाया मन्दिर के पास हाईमास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया । 

 

प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जी के द्वारा गांव में स्व0 कमला सिंह की स्मृति में विवाह मंडप दिया गया है जिसका कार्य चल रहा है । एक हाईमास्ट लाइट पहले दिये है जो लग गया है ।

 

केंद्रीय मंत्री के आशीर्वाद से आज गांव की तस्बीर बदल गयी है । उन्होंने इन कार्यो के लिए भी आश्वासन दिया था । जिसे राजकीय पशु चिकित्सालय के लगवाकर पूरा किया । जल्द ही महामाया मन्दिर के पास हाईमास्ट लाइट लगवाया जायेगा ।

 

इसे लेकर चैयरमैन दीपक सिंह"गुड्डू",पूर्व प्रधानाध्यापक जसवंत सिंह,गोपालदास महाराज,भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा,अनिल सिंह,कृष्ण सिंह,बबलू सिंह,अमन सिंह आदि ने केंद्रीय मंत्री को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस गांव में विकास कराने में केंद्रीय मंत्री का हमेशा योगदान दिया है ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी 

इस खबर को शेयर करें: