
चन्दौली कमालपुर कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय (मकतब)स्कूल में शनिवार को स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा शामिल रहे।इस दौरान मकतब विद्यालय को विकास से जोड़ने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।उन्होंने भरोसा दिया कि विद्यालय को विकास से जोड़ने का हर संभव प्रयास करूंगा।ताकि नौनिहालों को शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं हो सके
स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आज प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है।प्रदेश को विकास की बजाय वर्ग विशेष पर कार्रवाई किया जा रहा है।आप सभी एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखलाने का काम करे।ताकि अपने हक हकूक को प्राप्त कर सके।राजनीति में मजबूत स्थान मिलने पर ही विकास को मूर्त रूप दिया जा सकता हैं।इसके लिए आप सभी को मजबूती से पीडीए को मजबूत करना होगा।
आगामी 2027 चुनाव में एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा।प्राथमिक विद्यालय मकतब स्कूल के विकास के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।इसके लिए युवाओं को आगे आकर पूर्वजों के धरोहर को विकसित करने की जरूरत है।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, दयाराम यादव, रामजनम यादव, जगमेंद्र यादव,अतहर अली, नौशाद अली, वकीलु रहमान, इमरान अली, गुरुप्रकाश यादव, इबरार अहमद, सोहराब अली, अरशद अली,मुख्तार अहमद, शाहिद जमाल,मुन्ना अली,नूरूलहोदा, अशरफ अली, रहमान अली, मौलाना अतहर हुसैन, डॉ0 जीशान, राशीद जमाल, शाहआलम,इस्तियाक अहमद आदि रहे।
रिपोर्ट- आलिम हाशमी