![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716982307-whatsapp_image_2024-05-29_at_11.53.35_am.jpg)
डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के आरपीएफ कालोनी में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही रेलवे चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए।
मृतक कोई भिखारी टाइप का लग रहा है। उसके शरीर पर एक अंडरवियर था।
पुलिस शव का शिनाख्त कराने में जुटी है। संभवतः व्यक्ति की मौत लूं लगने से हुई होगी।
रिपोर्ट चंचल सिंह