Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः विकास खण्ड क्षेत्र के आधा दर्जन गैर मान्यता प्राप्त नर्सरी विद्यालयो में शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे स्कूलों को बंद करने का भी  सख्त निर्देश दिया गया । इस कार्यवाही से क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो में हड़कम्प मचा हुआ है । विदित हो कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे से ही खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह ने क्षेत्र के आधा दर्जन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो में अचानक धावा बोला । और जांच पड़ताल की जांच में आधा दर्जन से ज्यादा विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होते पाए गए ।

जिसमे सबसे पहले , सितापोखरी के एस आर पब्लिक स्कूल , वही , दूसरा विद्यालय मार्ज एजुकेयर ईपीसी ,सहित धानापुर के आर आर इंटरनेशनल स्कूल , सम्राट मॉर्डन स्कुल, एस बी मॉर्डन पब्लिक स्कूल पर भी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अचानक छापा मारा गया जहाँ पहुचने पर पता चला कि ये सब विद्यालय बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे  है। जिस पर बीईओ धानापुर द्वारा सख्त लहजे में इन विद्यालयों को तत्काल बन्द करने का आदेश दिया गया और बन्द ना करने पर कड़ी कार्यवाही करने का भी आदेश दिया गया । खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह द्वारा बताया गया कि आज गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया है जिसमे अवैध रूप से संचालित हो रहे विद्यालयो को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है । और अगर ये लोग इसपर अमल नही करते है तो इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी किया जाएगा । उधर इस कार्यवाही से ब्लाक के दो दर्जन से अधिक गैर मान्यता विद्यालयो में हड़कम्प मचा हुआ है ।

 


 

 


 

 

 

इस खबर को शेयर करें: