Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद जारी हो सकता है। 10वीं और 12वीं की कॉपियों को जांच लिया गया है। CCTV की निगरानी में 15 दिनों में 3 करोड़ कॉपियां जांची गई हैं। 
कॉपियां जांचने का काम 19 मार्च से शुरू हुआ था। इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों में 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। कॉपियां जांचने का काम पांच अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन यूपी बोर्ड ने तय समय से तीन दिन पहले मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया। 
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए 1 लाख 41 हजार 510 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षकों ने हाईस्कूल की एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 241 और इंटरमीडिएट की 1 करोड़ 26 लाख 79 हजार 995 कापियों का मूल्यांकन किया। अब रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 5438597 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 2740151 हाईस्कूल और 2698446 इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स थे। बोर्ड परीक्षा 8,140 परीक्षा केंद्रों कड़ी निगरानी में आयोजित की गई थी।

इस खबर को शेयर करें: