लखनऊः बदले टाइमिंग के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा गुरुवार सुबह से शुरू हो गई है माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहली पाली की परीक्षा की टाइमिंग में बदलाव किया सुबह 7:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा अब सुबह 8:30 बजे से शुरू है चकिया नगर के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग के बीच एंट्री दी जा रही है सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस की तैनाती है परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पेंसिल कलम के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य सामानों के अंदर ले जाने पर रोक है जिसके लिए गेट पर ड्यूटीरत शिक्षकों द्वारा विधिवत चेकिंग की जा रही है परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गेट के बाहर कमरा नंबर सहित अनुक्रमांक की स्लिप उपलब्ध है जिसे देखकर परीक्षाथी निर्धारित कमरों में अनुक्रमांक के अनुसार बैठेंगे.
आपको बता दें कि चंदौली जिले में 88 परीक्षा केदो पर 64257 परीक्षार्थी पंजीकृत है पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक होगी जिले में हाई स्कूल में 33381 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं इसमें 17088 बालक और 16293 बालिकाएं शामिल है आज शुरू हुई परीक्षा की सुबह की पाली में हाई स्कूल की हिंदी वह प्राथमिक हिंदी और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी वह सामान हिंदी की परीक्षा होगी.
वही संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि जनपद में बोर्ड की परीक्षा के लिए 88 केंद्र बनाए गए हैं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है जिले में पांच जोनल और 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सचल दल परीक्षा की निगरानी करेगा.