अभ्यर्थियों का कहना है कि वे उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 60244 (वर्ष 2023) के छात्र हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड योगी सरकार के तहत बनी पुलिस सिपाही नियमावली 2017 का उल्लंघन कर रहा है।
नियमावली के अनुसार रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को बुलाने की बाध्यता हटाई गई थी, लेकिन अंतिम चयन सूची 13 मार्च 2025 में रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को बुलाया गया।
आज 22 अप्रैल 2025 को, सभी अभ्यर्थी ईको गार्डन में योगी जी से न्याय की मांग करते हुए अनशन पर बैठे हैं।
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।
वे तब तक प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।