Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षाओं की डेट्स आ गईं हैं. पेपर लीक के कारण परीक्षा रद्द हुई थी. यह चुनावों में बड़ा मुद्दा बना था. मुख्यमंत्री ने छह महीने में परीक्षा कराने को कहा था

 यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें- कब-कब होगी परीक्षा
यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तारीखों का ऐलान हो गया है. पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है

कि  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अवगत कराना है कि यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गयी थी. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया था

कि यह परीक्षा 06 माह के अन्दर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुये पुनः आयोजित करायी जाए.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत शुधितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से उच्चतम

इस खबर को शेयर करें: