Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के दूसरे सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी, DG रूल्स एंड मैनुअल आशीष गुप्ता ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन दिया है।

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता के सेवानिवृत्ति में अभी 22 महीने का समय शेष बचा है, लेकिन उन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही वीआरएस लेने का निर्णय लिया। उनकी पत्नी तिलोत्तमा वर्मा, जो कि 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं।

आशीष गुप्ता, पूर्व आईपीएस असीम अरुण के बाद वीआरएस का आवेदन देने वाले प्रदेश के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी बन गए हैं। असीम अरुण ने वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखा था, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि आशीष गुप्ता भी किसी नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ सकते हैं।

हालांकि, अभी तक उनके वीआरएस लेने के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, उनके अगले कदम को लेकर जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

इस खबर को शेयर करें: