![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719486480-whatsapp_image_2024-06-27_at_11.42.16_am.jpg)
सीएम योगी बोले-'हमें पुलिस का रिस्पांस टाइम कम करना है, स्ट्रिक्ट और सेंसिटीव रहना है'
~~~
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट पुलिसिंग की शुरुआत की। उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एयर कंडीशन हेलमेट बांटे।
वहीं, 112 पीआरवी की मॉडर्न सुविधाओं से लैस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।
सीएम योगी आदित्यनाथ कहा- हमें स्ट्रिक्ट और सेंसटिव होने के साथ ही पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम करना है।