![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723098915-whatsapp_image_2024-08-08_at_11.29.14_am.jpg)
सीतापुर यूपी परिषदीय विद्यालय के शिक्षक से रिश्वत लेते खण्ड शिक्षा अधिकारी रंगे हाथ धरे गए
विजलेंस की टीम ने प्रधानाध्यापक की शिकायत पर जांच शुरू की थी
15000/- रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए BEO सुरेंद्र प्रताप सिंह
विद्यालय को मिलने वाली ग्रांट के एवज में कमीशन के तौर पर ली थी रिश्वत
विजलेंस टीम ने पहला विकास खण्ड के खालगांव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य से मांगी थी 15000/- रुपये की रिश्वत
सीतापुर के पहला विकास खण्ड पहला के खण्ड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ