Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रोहनिया। भारत सरकार द्वारा यूपीएस लागू करने के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष  सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में मंगलवार को जगतपुर इंटर कॉलेज के आक्रोशित शिक्षक एवं कर्मचारियों ने गेट पर यूपीएस की प्रतियां जलायी। प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि एनपीएस घोटाला है तो यूपीएस महा घोटाला है जो

शिक्षक एवं कर्मचारियों के हित में नहीं है इसलिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है।जबकि लंबे समय से एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग चल रही है।

भारत सरकार द्वारा यूपीएस लागू करने से देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य बीपिन चन्द्र राय, इन्द्रजीत प्रसाद, राजीव कुमार, सूरजभान पाल, सत्येंद्र कुमार सिंह,

रेवती रमण शर्मा, आमोद वर्मा, शिवेन्द्र कुमार दुबे, विकास कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सतीश कुमार पटेल, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र नाथ पाण्डेय,रश्मि बाला सिंह,नीलिमा सिंह, सुशीला सिंह,रेनुका गुप्ता इत्यादि शिक्षक व कर्मचारी गण शामिल रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: