Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

1. मा० मंत्री जी नगर विकास विभाग की के द्वारा नगर निगम, जल निगम के कार्यों की समीक्षा की गई।
2. नाला नली सफाई की तैयारी के बारे में मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया। मा0 मंत्री जी ने तत्काल गुणवत्तापूर्ण नाला सफाई के निर्देश दिए गए।
3. गंगा में गिरने वाले ड्रेन को बंद करने के विषय पर जलननिगम के द्वारा शुजाबाद एसपी और रमन एसपी की प्रगति की जानकारी चाही चाहिए गई।Phytoremediatin और Geotube विधि से तात्कालिक आधार पर गंगा में गिरने वाले नालों की ट्रीटमेंट करने के बारे में अवगत कराया गया ।
4. सफाई के विषय पर सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दैनिक रूप से नियमित निरीक्षण किया करें तथा समन्वय स्थापित करते हुए कूड़े का उठान एवं मलबे उठान कराए।
5. माननीय मंत्री जी ने महाप्रबंधक जलकल से आगामी पड़ने वाली गर्मी में पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी चाही गई, जिस पर महाप्रबंधक जलकल के द्वारा बताया गया कि पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से मानक के अनुरूप की जाएगी।
6. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नगर निगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया माननीय मंत्री जी के द्वारा महाकुंभ 2025 में लगे वाटर एटीएम को वाराणसी में स्थापित करने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया की वार्ता कर वाराणसी में वाटर एटीएम लगाए।
7. माननीय मंत्री जी के द्वारा 18 वार्डों में सीवर का कार्य किए जाने के संबंध में किए गए सर्वे रिपोर्ट के प्रगति के बारे में जल निगम से जानकारी चाही गई। जल निगम के अभियंता के द्वारा बताया गया की 18 वार्डो का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित कर दिया गया है। माननीय मंत्री जी के द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष सभी वार्डो का सर्वे कर डीपीआर शासन को भेजा जाए जिससे कि शेष बचे वार्डों में भी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य कराया जा सके। माननीय मंत्री जी के द्वारा जल निगम को यह भी निर्देशित किया गया कि सीवर लाइन डाले जाने का कार्य समय बढ़ तरीके से किया जाए इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब ना हो।
 माननीय मंत्री जी की इस बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जलकर अनूप सिंह, सचिव जलकर ओ0पी0 सिंह, जल निगम के अभियंतागन एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: