Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

श्री ए0के0 शर्मा, मा0 मंत्री, नगर विकास  विभाग के द्वारा आज देर शाम सर्किट हाउस में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। नगर विकास मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद तीव्र गति से बाढ़ग्रसित क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये सफाई करायी जाये तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाय। साथ ही उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि जो क्षेत्र नीचले स्तर का है, वहॉ पर विशेष जल निकासी का कार्य करते हुये कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व साफ सफाई कराया जाय। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि बाढ़ कम होने के बाद सीवर जापम की समस्या होगी, इसके लिये विशेष कार्ययोजना तत्काल तैयार कर लें, जिससे त्वरित गति से निस्तारण कराया जा सके। महाप्रबन्धक जलकल के द्वारा दो सुपर साकर मशीन और जेटिंग मशीन की उपलब्धता आवश्यक है। मा0 मंत्री जी के द्वारा महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाय, जिससे यह उपकरण वाराणसी को उपलब्ध कराया जा सके। मा0 मंत्री जी के द्वारा बताया गया कि आई0जी0आर0एस0 में वाराणसी नगर निगम से सम्बन्धित अधिकतर शिकायतें सीवर से सम्बन्धित है, ऐसे सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय, जिससे वाराणसी की रैंकिंग में सुधार हो सके। बैठक में मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, सुभाष सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, सभी जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, मुख्य अभियन्ता आर0के0 सिंह, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: