वाराणसीः मंगलवार को संगठन का प्रतिनिधिमंडल इंद्रेश राय राय,पूर्वांचल अध्यक्ष के नेतृत्व में नवागत अधीक्षण अभियन्ता,नगरीय विद्युत वितरण मण्डल- प्रथम,वाराणसी एस के सनोरिया से शिष्टाचार भेंट और मुलाकात किया गया।
संगठन के ओर से सर्वश्री इंद्रेश राय,राहुल कुमार,वेद प्रकाश राय,संजय सिंह,संदीप कुमार,प्रशान्त सिंह,उदयभान दूबे,सन्तोष सिंह,रंजित पटेल, राजू अंबेडकर,अरविन्द कुमार यादव,राहुल श्रीवास्तव,तरुण राय,दीपू मिश्रा, रवीन्द्र पटेल,गुलाब यादव,दिनेश सिंह, रमेश कुमार,प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डल अध्यक्ष तरूण राय ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन एवम अन्य सरकार की महत्वकांची योजनाओं को पूरा करने किए लिए पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नवागत अधीक्षण अभियन्ता को आश्वस्त किया कि संगठन प्रबन्धन द्वारा दिए लक्ष्य को पूर्ण करने उनका शत प्रतिशत सहयोग करेगा।
क्षेत्रिय उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने नियमित और संविदा कर्मचारियों की पदोन्नति,टाईम स्केल, उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने आदि ज्वलंत मुद्दों के संदर्भ में भी अवगत कराया गया।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710911977-330055258.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710911992-1912175231.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710912066-321249693.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710912150-1385744375.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710912162-421665542.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710912172-42220995.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710912185-1542373670.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710912194-693305682.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710912203-869180934.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710912212-902169729.jpg)