मीरजापुरः मिर्जापुर जनपद में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण की एक आवश्यक बैठक संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट राजनेता की संरक्षण में संपन्न हुई । जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी सहित मंडल /जिला /नगर /ब्लॉक/ वार्डों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में आगामी 10 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के संबंध में चर्चा की गई । विगत कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकारों के जन जागरूकता हेतु भव्य और विशाल कार्यक्रम आयोजित होता रहा है । इसी संदर्भ में सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को आयोजित किए जाने हेतु अपने-अपने विचार रखें ।
जिसमें सर्वसम्मति से एक 16 सदस्यीय कोर कमेटी गठित की गई है, जो समस्त कार्यक्रमों का संचालन करेगी, और 10 दिसम्बर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के कार्यक्रम को संपन्न करायेगी । इसके अलावा उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया किया गया कि मिर्जापुर जनपद में वर्तमान समय में जो भयावह डेंगू/मलेरिया संक्रामक रोगों का तूफान आया हुआ है उसके लिए जिला प्रशासन ढुलमुल रवैया अपना रहा है, जिसके कारण नगर व जिला की आम जनता कष्ट में जीवन भोग रही है । इस संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 08 नवंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण एक विशाल प्रदर्शन करेगी तथा जिलाधिकारी को डेंगू /मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव हेतु समूचे नगर क्षेत्र में छिड़काव एंटी लारवा फागिंग व अस्पतालों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उनको पत्रक सौंपेगी।बैठक को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद मिर्जापुर में डेंगू एवं मलेरिया और अन्य संचारी रोगों का प्रकोप चल रहा है। जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका परिषद मिर्जापुर पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है। मिर्जापुर की आम जनमानस इन संचारी रोगों से ग्रसित होकर अपने प्राण गवा रहे हैं । लेकिन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग शासन सत्ता के दबाव में सिर्फ फोटो सेशन में व्यस्त है। जनप्रतिनिधि पूरी तरीके से जनता के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह बन गए हैं। कोई आवाज उठाने वाला जनपद मिर्जापुर में नहीं रह गया है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण मिर्जापुर की जनता की आवाज बनकर 08 नवंबर को पूरे जनपद एवं मिर्ज़ापुर नगर में संचारी रोगों के रोकथाम और जनता की स्वास्थ्य की बेहतरीन के लिए आवाज बुलंद करने का कार्य जिला मुख्यालय पर करेगी। इसके साथ ही आगामी 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मिर्जापुर में ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कार्यकर्ताओं को अभी से पूरी निष्ठा के साथ लग जाने और अधिक से अधिक सदस्यता चलाने के कार्यक्रम पर जोर दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले पदाधिकारी श्री सुनील कुमार पांडे जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल खालिद खान रविंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रदेश सचिव शिवनारायण तिवारी प्रदेश महामंत्री आजाद आलम मंडल अध्यक्ष हैदर अली मंडल अध्यक्ष यूथ जयप्रकाश सेठ जिला अध्यक्ष छोटेलाल तिवारी सोनू अहमद अंसारी गणेश श्रीवास्तव आकाश नंदनी मानिक शुभम सिंह आनंद कुमार सिंह नगर अध्यक्ष सिकंदर अली जिला महामंत्री गुलाबचंद जिला उपाध्यक्ष रवि जानकारी जान खड़े काशीराम नमन जायसवाल मनीष कुरेशी सरफराज अहमद संदीप कुमार गौतम सुभाष कुमार छबील कमलेश कुमार राम सजीवन तारा देवी कुसुम देवी विनीत कुमार दुबे सचिन श्रीवास्तव जयकांत दुबे अजय कुशवाहा महेंद्र सोनकर जिला उपाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव