Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

*401# डायल करके नहीं होगा कॉल फॉरवर्ड, फ्रॉड रोकने के लिए सरकार का फैसला
~~~~
लखनऊः डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को USSD कोड्स के जरिए कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा बंद करने को कहा है। सरकार ने ऑनलाइन और फर्जी कॉल के जरिए हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए यह फैसला लिया है।


इस आदेश के बाद 15 अप्रैल से मोबाइल फोन में *401# डायल करके कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा समाप्त हो जाएगी। USSD यानी अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा- एक शॉर्ट कोड है।
इस फीचर की मदद से एक कोड डायल करके किसी नंबर पर सर्विसेज को एक्टिवेट और डिएक्टिवेट किया जाता है। सामान्य तौर पर इसका इस्तेमाल मोबाइल यूजर्स फोन का बैलेंस चेक करने, कॉलर ट्यून सेट करने, UPI चलाने और IMEI नंबर जानने के लिए डायल करते हैं।

इस खबर को शेयर करें: