Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः ग़रीबी इंसान को किस प्रकार बेबस बना देती है इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण गंगोश्री हास्पिटल गुरुधाम में देखने को मिला। जब शहाबगंज इसरौलियां निवासी कलीम अहमद अपनी पत्नी का इलाज कराने आये। उनकी इस स्थिति को देखकर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की टीम भी भावुक हो गयी।


 गंगोश्री हॉस्पिटल की सर्जिकल टीम के असाधारण से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिये जाने के बाद उन्होनें फफकते हुए डा.प्रदीप चौरसिया एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि इतना पैसा कहां से पाइत कि आपरेशन होत? यास्मिन, उम्र 35 वर्ष, लगातार रक्तस्राव कि शिकायत लेकर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की पहल पर गंगोश्री हॉस्पिटल आईं थीं। स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नीपू चौरसिया ने बताया कि यूटेराइन ट्यूमर के बहुत  ज्यादा फैल जाने की वजह से समस्या हो रही थी,जिससे आंत और यूरेटर सहित दूसरे अंग भी प्रभावित हो रहे थे, जनरल सर्जन डॉ अमित तिवारी, डॉ वेंकटेश कृष्णन (एनेस्थीसिया), शिव कुमार , प्रकाश कुमार , की टीम ने डॉ नीपू चौरसिया के नेतृत्व में पांच घंटे चले ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।गंगोश्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रदीप चौरसिया को फिर से साधुवाद

इस खबर को शेयर करें: