Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

11अगस्त रविवार को वाहिनी में Kidzee & Mount Litera zee school रामनगर, वाराणसी के बच्चों एवं शिक्षकों  द्वारा वाहिनी भ्रमण किया गया एवं पीएसी के इतिहास, वाहिनी इतिहास, परेड से संबंधित वीडियो, तिरंगा यात्रा विभिन्न प्रकार का वीडियो बच्चों को वाहिनी माँ गिरिजा पुस्तकालय में दिखाया गया. जिसे देखकर बच्चों द्वारा करतल ध्वनियों के साथ अपनी प्रसन्नता व्यक्त की गई .


सर्वप्रथम बच्चों के वाहिनी पहुंचने पर  राजेश कुमार -सहायक सेनानायक द्वारा सभी बच्चों से नाम एवं उनका क्लास पढ़ाई के संबंध में पूछा गया. सभी बच्चों द्वारा अपना परिचय दिया गया एवं स्वतंत्रता दिवस  के उपलक्ष्य में बनाई गई ड्राइंग  को सहायक सेनानायक महोदय को दिया गया. 

बच्चों के बनाई गई ड्राइंग को देखकर महोदय द्वारा काफी तारीफ की गई एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया. फिर महोदय द्वारा बच्चों को वाहिनी भ्रमण कराया गया. भ्रमण के क्रम में वाहिनी परेड ग्राउंड, रविंद्रालय, माँ गिरिजा मंदिर, वाहिनी सेल्फी पॉइंट, ओपन जिम आदि के बारे में बच्चों को बताया गया.

Open जिम में बच्चों द्वारा काफी मौज -मस्ती व एक्सरसाइज की गई तथा सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक करवाया गया.


परेड ग्राउंड में मोर को देखकर बच्चों द्वारा तालियां बजा  कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त  की गई. तत्पश्चात वाहिनी माँ गिरिजा पुस्तकालय में बच्चों को वाहिनी इतिहास, परेड, तिरंगा यात्रा, प्लाटून ड्रिल, डेमोंसट्रेशन से संबंधित वीडियो दिखाई गई एवं इसके बारे में बताया गया.

 अंत में बच्चों द्वारा सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस )से मुलाकात किया गया . महोदय द्वारा सभी बच्चों को प्यार एवं दुलार किया गया एवं बच्चों के रुचि व पढ़ाई के बारे में पूछा गया. महोदय द्वारा बच्चों के खेलकूद व बड़े होकर क्या बनना चाहते हो आदि के संबंध में प्रश्न किए गए.

सेनानायक महोदय द्वारा बच्चों से वाहिनी भ्रमण के क्रम में क्या-क्या देखा के संबंध में एक सफेद कागज पर अपने अनुभव लिखने को कहा गया. जिसे बच्चों द्वारा लिख कर अपना अनुभव व्यक्त किया गया. अंत में बच्चों को जलपान कराया गया एवं प्यार पूर्वक विदाई की गई

इस खबर को शेयर करें: